पहाड़ों पर लैंडस्लाइड, यूपी में बारिश-ओले, मैदानी इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी | Weather Updateउत्तराखंड के कर्णप्रयाग में लगातार बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। जेसीबी की मदद से रास्ते को साफ करने का काम चल रहा है। अल्मोड़ा में ओलावृष्टि हुई। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी झमाझम बारिश के बाद ओले गिरे। मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है।